कानपुर: दुनिया की सबसे बड़ी छात्र साइबर सुरक्षा प्रतिस्पर्धा CSAW (साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड), न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय और दुनिया भर के अन्य केंद्रों के सहयोग से आज से शुरू होगी. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात IIT कानपुर और डेटा सुरक्षा परिषद (DSCI) व श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया और IIT कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे .
ये भी पढ़ें: कानपुर: प्रदूषण से बेहाल महानगर में सपा विधायक ने बांटे बच्चों को मास्क
प्रतिस्पर्धा गुरुवार सुबह से प्रारंभ होकर शुक्रवार दोपहर तक चलेगी. IIT रुड़की, अमृता विश्वविद्यालय, BIT मेसरा, IIIT इलाहाबाद, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज एंड टेक्नोलॉजीज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज (हरियाणा), IIIT दिल्ली, IIT इंदौर और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय वर्ल्ड टाइटल एवं इंडियन टॉप रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.
उद्योग से जुड़े हुए इंजीनियरों के लिए एक औद्योगिक सुरक्षा कार्यशाला भी गुरुवार दोपहर आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त इंडस्ट्रियल हैकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन भी गुरुवार दोपहर में होना प्रस्तावित है.