ETV Bharat / state

World Environment Day 2022: पौधे लगाकर रक्षा का लिया संकल्प, कहा, हरियाली बढ़ाओ-विश्व बचाओ - ballia news

उत्तर प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2022) के मौके पर जगह-जगह पौधे रोपे गए और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया. चलिए जानते हैं पूरे प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए कहां क्या हुआ?

Etv bhart
fgf
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 9:48 PM IST

कानपुर/वाराणसी/बलिया/बहराइच: कानपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग के अफसरों ने घाटमपुर, बिल्हौर, ब्लड बैंक समेत कई अन्य स्थानों पर पौधे रोपे. शहर को हरा-भरा बनाने के लिए इस सत्र में वन विभाग 39 लाख पौधे रोपेगा. पौधे सूखे न इसके लिए मियावाकी पद्धति को अपनाया गया है.

कानपुर के डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि इस पद्धति का उपयोग अभी तक जापान में होता रहा है. इस पद्धति के तहत जब हम पौधों को रोपते हैं, तो एक मीटर के क्षेत्र में तीन पौधों को आसानी से लगा देते हैं. उन्होंने कहा, जब पौधों की सिंचाई की जाती है तो पौधों के बीच आपसी दूरी बहुत अधिक नहीं होती. इससे उनके सूखने की संभावना भी न के बराबर रह जाती है. प्रयोग के तौर पर विजय नगर स्थित बस अड्डा मैदान व एचबीटीयू कैंपस में 35-35 हजार पौधों को मियावाकी पद्धति से रोपा गया है.

कानपुर में ऐसे की गई हरियाली के संरक्षण की अपील.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कालेज की सहायक प्रोफेसर आकांक्षा गुप्ता ने कहा, कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर रोपना चाहिए, साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए. वह बोलीं, पृथ्वी पर जितने अधिक पौधे होंगे, हमारा जीवन उतना खुशहाल होगा. शहर में पिछले तीन सालों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी मुहिम चला रहे शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सभी लोग अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर रोपें. बोले, एक समय ऐसा आएगा जब इस मुहिम के चलते शहर में चारों ओर हरियाली होगी.

वाराणसी के सुदामापुर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने घर में 300 गमलों में रोपे पौधे.

300 गमलों से घर में तैयार किए तीन वन
वाराणसी के सुदामापुर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने अपने घर में लगभग 300 से ज्यादा गमलों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं. वह हरियाली के लिए देश और समाज को जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने घर को तीन हिस्सों में बांट दिया. उनके तीन नाम दिए हैं. पहला चरित्र वन, दूसरा आनंद वन और तीसरा सदाबहार वन. नाम के अनुरूप उन्होंने पौधे रोपे हैं. रोज सुबह 3 घंटे और शाम को 1 घंटा पौधों के साथ बिताता हूं. यहां काफी अच्छा लगता है. बताया कि औषधीय पौधों में तुलसी, नींम,प्रजाता, गिलोय, एलोवेरा, तेजपत्ता,आदि है. ऑक्सीजन के लिए घर में पीपल के 50 पत्तों वाले छोटे-छोटे पौधे हैं. उसके साथ मनी प्लांट, गुलाब ,गुड़हल, शमी, मदार,विल्वपत्र, बेला के अलावा सैकड़ों पेड़ लगाए हैं. घर के बाहर थोड़ी सी जगह में भी बड़े पेड़ लगाए गए. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी से पौधे जरूर रोपने अपील की है.

बलिया में डीएम-एसपी ने रोपे पौधे
बलिया के देवकली गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने पौधारोपण किया. वहीं, अमर नाथ मिश्र पीजी कालेज, दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षणिक निदेशक पर्यावरणविद् डॉ. गणेश पाठक ने भी लोगों से पौधे रोपने की अपील की. कहा कि पौधे रोपकर ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है.

बहराइच व अमरोहा में भी रोपे गए पौधे
बहराइच के जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर लोगों के साथ सामूहिक योग किया इसके बाद पौध रोपे. उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे रोपे. पौधरोपण से ही शुद्ध हवा हमें मिलेगी और हमारा जीवन शुद्ध रहेगा. वहीं,अमरोहा में डीएम वीके त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया. इस मौके पर उन्होंने जनता से कलक्ट्रेट परिसर में पौधे रोपने की अपील की. साथ ही स्वच्छता के लिए भी सजग रहने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर/वाराणसी/बलिया/बहराइच: कानपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग के अफसरों ने घाटमपुर, बिल्हौर, ब्लड बैंक समेत कई अन्य स्थानों पर पौधे रोपे. शहर को हरा-भरा बनाने के लिए इस सत्र में वन विभाग 39 लाख पौधे रोपेगा. पौधे सूखे न इसके लिए मियावाकी पद्धति को अपनाया गया है.

कानपुर के डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि इस पद्धति का उपयोग अभी तक जापान में होता रहा है. इस पद्धति के तहत जब हम पौधों को रोपते हैं, तो एक मीटर के क्षेत्र में तीन पौधों को आसानी से लगा देते हैं. उन्होंने कहा, जब पौधों की सिंचाई की जाती है तो पौधों के बीच आपसी दूरी बहुत अधिक नहीं होती. इससे उनके सूखने की संभावना भी न के बराबर रह जाती है. प्रयोग के तौर पर विजय नगर स्थित बस अड्डा मैदान व एचबीटीयू कैंपस में 35-35 हजार पौधों को मियावाकी पद्धति से रोपा गया है.

कानपुर में ऐसे की गई हरियाली के संरक्षण की अपील.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कालेज की सहायक प्रोफेसर आकांक्षा गुप्ता ने कहा, कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर रोपना चाहिए, साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए. वह बोलीं, पृथ्वी पर जितने अधिक पौधे होंगे, हमारा जीवन उतना खुशहाल होगा. शहर में पिछले तीन सालों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी मुहिम चला रहे शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सभी लोग अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर रोपें. बोले, एक समय ऐसा आएगा जब इस मुहिम के चलते शहर में चारों ओर हरियाली होगी.

वाराणसी के सुदामापुर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने घर में 300 गमलों में रोपे पौधे.

300 गमलों से घर में तैयार किए तीन वन
वाराणसी के सुदामापुर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने अपने घर में लगभग 300 से ज्यादा गमलों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं. वह हरियाली के लिए देश और समाज को जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने घर को तीन हिस्सों में बांट दिया. उनके तीन नाम दिए हैं. पहला चरित्र वन, दूसरा आनंद वन और तीसरा सदाबहार वन. नाम के अनुरूप उन्होंने पौधे रोपे हैं. रोज सुबह 3 घंटे और शाम को 1 घंटा पौधों के साथ बिताता हूं. यहां काफी अच्छा लगता है. बताया कि औषधीय पौधों में तुलसी, नींम,प्रजाता, गिलोय, एलोवेरा, तेजपत्ता,आदि है. ऑक्सीजन के लिए घर में पीपल के 50 पत्तों वाले छोटे-छोटे पौधे हैं. उसके साथ मनी प्लांट, गुलाब ,गुड़हल, शमी, मदार,विल्वपत्र, बेला के अलावा सैकड़ों पेड़ लगाए हैं. घर के बाहर थोड़ी सी जगह में भी बड़े पेड़ लगाए गए. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी से पौधे जरूर रोपने अपील की है.

बलिया में डीएम-एसपी ने रोपे पौधे
बलिया के देवकली गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने पौधारोपण किया. वहीं, अमर नाथ मिश्र पीजी कालेज, दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षणिक निदेशक पर्यावरणविद् डॉ. गणेश पाठक ने भी लोगों से पौधे रोपने की अपील की. कहा कि पौधे रोपकर ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है.

बहराइच व अमरोहा में भी रोपे गए पौधे
बहराइच के जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर लोगों के साथ सामूहिक योग किया इसके बाद पौध रोपे. उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे रोपे. पौधरोपण से ही शुद्ध हवा हमें मिलेगी और हमारा जीवन शुद्ध रहेगा. वहीं,अमरोहा में डीएम वीके त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया. इस मौके पर उन्होंने जनता से कलक्ट्रेट परिसर में पौधे रोपने की अपील की. साथ ही स्वच्छता के लिए भी सजग रहने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 5, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.