कानपुर: औद्योगिक नगरी के प्रमुख चौराहों और बाजारों में गंदगी बढ़ने के साथ आवारा पशुओं का खौफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को परेशान होकर प्रांतीय व्यापार मंडल के कई व्यापारी हाथों में झाड़ू और जंजीर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. व्यापारियों ने जिलाधिकारी को मामले से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
गंदगी की समस्या से परेशान व्यापारी
जिले में हर तरफ गंदगी का अंबार होने की वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. साथ ही बाजारों में घूमते आवारा पशुओं से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. बाजारों में इस तरह की असुविधा होने के कारण व्यापारियों का व्यापार चौपट होता जा रहा है. इसके लिए व्यापारी मंडल ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
व्यापारी मंडल पहुंचा डीएम कार्यालय
शुक्रवार को परेशान होकर व्यापारी मंडल हाथों में झाड़ू और जंजीर लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को संबंधित मामले पर ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि अगर कानपुर नगर निगम गंदगी हटाने और आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने में नाकामयाब है तो हम यह काम करेंगे. हाथों में झाड़ू लेकर शहर से गंदगी मिटाई जाएगी और इन जंजीरों से आवारा पशुओं से निपटा जाएगा.
डीएम ने दिया आश्वासन
वहीं जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया और शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा