कानपुर: नगर के थाना अर्मापुर अंतर्गत गन फैक्ट्री के सामने सोमवार शाम एक बाइक और टैंकर में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अर्मापुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
युवक पनकी तिराहे की तरफ से विजय नगर की ओर आ रहे थे. सुनसान सड़क होने के चलते अधिकतर मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में चलते हैं. यही कारण है कि उस सड़क पर आएदिन हादसे होते हैं.
युवक की नहीं हुई पहचान
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. दूसरे घायल युवक की स्थिति गंभीर है, जिस वजह से अभी उसकी भी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजकर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.