कानपुर: मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई छात्रा की मौत के मामले का खुलासा नहीं होने से नाराज परिजन शुक्रवार को कांग्रेसियों के साथ आईजी को ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. फिलहाल मामले की जांच एसआईटी गठित कर आईजी मोहित के नेतृत्व में की जा रही है.
दरअसल मैनपुरी जनपद में 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसका अब तक खुलासा नहीं होने से छात्रा का परिवार बेहद निराश है. मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के साथ आज कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. वहीं मृतका के परिजनों ने आईजी के सामने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की है. कांग्रेस ने इस मामले का जल्द खुलासा ना होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
फिलहाल इस मामले की एसआईटी गठित कर आईजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही है. ज्ञापन देने पहुंचे पीड़ित परिजनों से उन्होंने मामले के खुलासे के लिए 25 दिन का समय मांगा है.