कानपुर: भीषण गर्मी के चलते सैकड़ों गांव में तालाब और कुएं सूख गए हैं, जिसके कारण इंसान और बेजुबान पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सजेती थानाक्षेत्र के कनैरा गांव से सामनें आया. यहां राष्ट्रीय पक्षी मोर की पानी नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. ग्रामीणों ने मोर की मौत की खबर पुलिस को दी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों ने विधि-विधान से मोर के शव को दफनाया.
बेजुबान तोड़ रहे दम...
- कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के चलते तालाब और झीलें पूरी तरह से सूख गई हैं.
- ग्रामीण किसी तरह पेजयल की व्यवस्था कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, पर बेजुबान पानी के चलते दम तोड़ रहे हैं.
- पानी नहीं मिलने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई.
- पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने हिन्दू रिति रिवाज से मोर के शव को दफनाया.
ग्रामीण राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि देश में राष्ट्रीय पक्षी मोर विपुल्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं. हमनें अपना धर्म निभाया. अब सरकार को इन्हें बचाने के लिए आगे आना होगा. गर्मी आते ही तलाबों और अन्य स्थलों में जलापूर्ति की व्यवस्था करानी होगी. राजेंद्र कहते हैं, कि पिछले 40 साल से हम वन्यजीव जन्तु और पक्षु-पक्षीयों के संरक्षण के लिए अभियान चला रहे हैं.