कानपुर : औद्योगिक नगरी में उत्तर प्रदेश रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो परियोजना पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है. प्रथम चरण में आईआईटी से मोतीझील के बीच अभी तक 443 पिलर्स का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. 9 किलोमीटर के लम्भे कॉरिडोर में कुल 513 पिलर्स का निर्माण होना है. इसके साथ ही यूपीएमरसी के अधिकारी अब दूसरे चरण के दक्षिण इलाके में मेट्रो का कार्य कर दिया है.
डबल टी-गार्डर्स का काम हुआ पूरा
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो परियोजना का पहला पिलर आईआईटी कानपुर के पास 31 दिसंबर 2019 को पूरा किया था. उसके बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन, कल्याणपुर, एसपीएम हॉस्पिटल, सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी समेत गुरुदेव मेट्रो स्टेशन के पहले तल का आधार तैयार कर सभी डबल टी-गार्डर्स को रखने का काम भी पूरा हो गया है.
मोतीझील के बाद मेट्रो होगी अंडर ग्राउंड
आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी. मोतीझील के आगे मेट्रो अंडरग्राउंड टनल में कन्वर्ट हो जाएगी. यूपीएमरसी के अधिकारी अंडरग्राउंड ट्रैक के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है. इसके निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. मोतीझील से शुरू होकर अंडर ग्राउंड टनल पालिका स्टेडियम से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगा.
साउथ इलाके में भी निर्माण कार्य हुआ शुरू
कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के बाद एलिवेटेड ट्रैक पर दौडे़गी मेट्रो. प्रस्तावित बारादेवी मेट्रो स्टेशन से होते हुए किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध विहार होते हुए नौबस्ता तक पहुंचेगी. बारादेवी से नौबस्ता के बीच मेट्रो निर्माण के लिए मृदा परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में कार्य प्रगति का जायजा लेने के लिए यूपीएमरसी के एमडी कुमार केशव जल्द ही निरीक्षण करने आ सकते है.