कानपुर: उत्तर प्रदेश के शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही है. इसके लिये यातायात पुलिस के साथ-साथ नगर निगम भी पूरी मदद कर रहा है. इसी क्रम में कानपुर स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक भी अब स्लो नहीं बल्कि फ़ास्ट, स्मूथ और स्मार्ट होगा. बता दें पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम यातायात सुधार में जो प्रयास कर रहे हैं, अब उसमें आईआईटी के विशेषज्ञ भी अपना अनुभव शामिल करके उसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
आपको बता दें कि सोमवार को इस संबंध में मोतीझील स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस आयुक्त असीम अरुण, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास और साथ ही आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रणमेष चतुर्वेदी व आदित्य मेड्डूरी समेत स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम व यातायात विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
इन विषयों पर रहा फोकस-
सिग्नल टाइमिंग को और बेहतर-
बैठक में स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक को कैसे और अधिक स्मार्ट बनाया जाए इसके लिए आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पूर्व में चयनित स्मार्ट चौराहों का डेटा एनालिसिस करेंगे, ताकि सिग्नल टाइमिंग को और बेहतर किया जा सके.
एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम-
वहीं जल्द ही शहर के चार चौराहों पर गूगल मैप की मदद से एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पहले चरण में चार चौराहों को लिया जाएगा और इन चौराहों पर प्रयोग सफल रहा तो अन्य चौराहों को भी शामिल किया जाएगा. इससे ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति दिलाई जाएगी. वहीं इस आधुनिक सिस्टम के ट्रैफिक संचालन शुरू करने के बाद लोगों को अनावश्यक रूप से रेड लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा. इन सभी प्रयासों में आईआईटी की राय ली जायगी.
यह भी पढ़ें- हेलमेट न पहनने का कटा चालान, अब हेलमेट पहनकर कार चला रहा युवक
यह भी रहे बैठक में प्रमुख बिंदु
- फूलबाग क्षेत्र की स्मार्ट पार्किंग को व्यवस्थित करने को लेकर होंगे प्रयास.
- ड्रोन कैमरों से ली गई फोटो से तलाशी जाएंगी सुधार की सम्भावना.
- भीड़-भाड़ वाले बाजार के लिए अलग-अलग दिन के लिए बनेंगे ट्रैफिक नियम.
- चालान सिस्टम को कैसे और बेहतर बनाया जाए इस पर भी मदद करेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर.
- शहर में जहां भी कहीं रोड एक्सीडेंट होते हैं उसके कारण और निवारण भी रहेंगे शामिल.
- शहर के ट्रैफिक सिस्टम को बिगाड़ रहे ई-रिक्शा का भी समाधान निकाला जाएगा.