लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को दोपहर करीब एक बजे विकास दुबे के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित मकान पर एक नोटिस चस्पा की है. यह नोटिस विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के नाम से भेजी गई है. रिचा दुबे से अपने मकान के नक्शे की कांपी एलडीए कार्यालय में 9 जुलाई तक प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है.
कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले विकास दुबे के ऊपर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन उसके द्वारा अर्जित की गई सभी संपत्तियों को खंगालने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में आज बुधवार को एलडीए की टीम ने विकास दुबे के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित मकान पर एक नोटिस चस्पा की है.
एलडीए की टीम ने मंगलवार को विकास दुबे के मकान की पैमाइश भी की थी. बिल्डर द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे के अनुसार मकान की जांच-पड़ताल भी की थी. एलडीए की टीम को जो नक्शा बिल्डर द्वारा उपलब्ध कराया गया था, उसमें एक ही व्यक्ति के नाम पर पूरे प्लाट का नक्शा एलडीए द्वारा पास किया गया था. बाद में बिल्डर ने उसमें चार मकान अलग-अलग लोगों को बेचे हैं. स्थिति स्पष्ट करने के लिए एलडीए ने रिचा दुबे के नाम नोटिस चस्पा की है, जिसमें एलडीए ने रिचा दुबे से 9 जुलाई तक अपने मकान के नक्शे की कॉपी एलडीए कार्यालय में जमा करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: क्या है मोस्टवांटेड विकास दुबे और जय बाजपेई का कनेक्शन?
कुख्यात अपराधी विकास दुबे फिलहाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस विकास दुबे और उसकी पत्नी ऋचा दुबे का सुराग नहीं लगा पाई है. प्रदेश सरकार का दबाव लगातार पुलिस प्रशासन पर है कि जल्द से जल्द विकास दुबे की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही उसकी अवैध रूप से कमाई गई संपत्तियों को भी जब्त किया जाए. इसीलिए एलडीए लगातार विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर की नाप-जोख करने में लगा हुआ है.