कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. दक्षिणांचल विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को लाइनमैन की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र पर शव रखकर हंगामा काटते हुए मुआवजे की मांग की. वहीं, हंगामा बढ़ता देख बिजली विभाग के अधिकारी मौके से नदारद हो गए.
हंगामे की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस व भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला ?
घाटमपुर कोतवाली के कंठीपुर गांव का रहने वाला चंद्रभान दक्षिणांचल विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. बीते 29 अक्टूबर को चंद्रभान सूचना पर बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई, जिससे करंट लगने के कारण चंद्रभान पोल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया.
मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने चंद्रभान को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही इस घटना की सूचना परिजनों व बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दी. प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
विद्युत विभाग की लापरवाही व युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ओर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र में मृत युवक का शव रख जमकर हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की. वहीं, हंगामा बढ़ता देख विद्युत विभाग के अधिकारी मौके से नदारद हो गए. मामले की जानकारी होते अधिशासी अभियंता राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस घटना के चलते गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.