कानपुर: कानपुर राजकीय पॉलीटेक्निक में एक छात्रा को बैक पेपर परीक्षा में पास कराने के नाम किसी अज्ञात युवक द्वारा फोन के माध्यम से पांच हज़ार रुपये व गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया गया. वहीं जब छात्रा ने अज्ञात युवक के ऑफर को ठुकरा दिया, तो युवक छात्रा को अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज कर परेशान करने लगा. छात्रा ने इस मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला: बताते चले कि छात्रा महराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, जो कि राजकीय विद्यालय में पॉलीटेक्निक की छात्रा है. उसका पांच विषयों मे बैक पेपर लग जाने के दौरान उसने अपनी कापियों को दोबारा चेक करवाने के लिए आवेदन किया था.
बैक पेपर्स पास करने के लिए ऑफर: छात्रा के अनुसार नवम्बर माह में उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा हुआ था कि अगर पास होना हो, तो पांच हज़ार रुपये दो और मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ. वहीं छात्रा ने अज्ञात युवक की इस बात से साफ इंकार कर दिया, तो उसे गणित के विषय मे फेल कर दिया गया. छात्रा के अनुसार उसके गणित में ग्यारह नम्बर थे, जो कि बाद में शून्य हो गए. वहीं छात्रा ने बताया कि अज्ञात युवक बाद में छात्रा को अलग अलग नम्बरों से काल करने के दौरान उसको बात न मानने पर उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने लगा.
पुलिस ने शुरू की जांच: आजिज आकर पीड़ित छात्रा ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों व पुलिस को दी. इस मामले में थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि पॉलीटेक्निक छात्रा ने थाने में तहरीर दी है. कानपुर पॉलीटेक्निक छात्रा को गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर (Kanpur polytechnic student gets girlfriend offer) देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.