कानपुर: जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल की सराहना पीएम मोदी से लेकर उप्र के सीएम और आला ब्यूरोक्रेट्स ने की थी. उसी टीएसएच में पीएम मोदी का सपना पूरा करने के लिए पैरा यानी स्पेशली एबेल्ड (दिव्यांग) खिलाड़ी पहली बार राज्यस्तरीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भिड़ेंगे. सूबे में पहली बार होने वाली इस प्रतियोगिता में 37 खिलाड़ी आएंगे और पांच सीटिंग और पांच अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाएंगे.
शनिवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य राज्य के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है. जिस तरह देश में ऐसे खिलाड़ी पदक लाएं हैं, उससे इन का मनोबल बढ़ा है. साथ ही, इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य ‘द स्पोर्ट्स हब’ को मिला है. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 कैटेगरी में मुकाबले होंगे.
इसे भी पढ़े-रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी बोले- काशी में विकास और विरासत का सपना हो रहा साकार
प्रोत्साहित करने के लिए देंगे नकद राशि वाला पुरस्कार: संजीव पाठक ने बताया कि जो खिलाड़ी आएंगे, उन्हें प्रोत्साहित करने के नजरिए से प्रतियोगिता के बाद विजेता को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि दी जाएगी. इसमें विजेता खिलाड़ी को पांच और उप विजेता खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. जबकि सेमी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम करेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आलोक सिंह मुख्य अतिथि और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे. पत्रकार वार्ता में द स्पोर्ट्स हब के मैनेजर स्पोर्ट्स ओंकार कुलकर्णी, कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन और आयोजन सचिव सुनील सिंह भी मौजूद थे.
यह भी पढ़े-वाराणसी में पीएम बोले- महिलाओं को संपत्ति में नाम की परंपरा मोदी ने शुरू की