कानपुर: कानपुर शहर को देश के 10 सबसे स्मार्ट शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की सूची में कानपुर को आठवां स्थान मिला है. बीते वर्ष इसी सूची में कानपुर को 13वां स्थान मिला था. इस साल कानपुर को शीर्ष दस शहरों में जगह मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है.
2018 में मिला था 13वां स्थान -
- यूपी का कानपुर बना देश का 8वां सबसे स्मार्ट शहर.
- जनपद को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की सूची में शीर्ष 10 शहरों में स्थान मिला है.
- अहमदाबाद, नागपुर, रांची, और भोपाल भी शीर्ष 10 शहरों में शामिल हैं.
- पिछले साल स्मार्ट शहरों की सूची में 13वें स्थान पर था कानपुर.
इसे भी पढ़ें - जौनपुर: परिषदीय स्कूल को बनाया स्मार्ट, 'राज्य शिक्षक पुरस्कार' से हुआ पुरस्कृत
यह बहुत ही खुशी की बात है कि कानपुर को इस लिस्ट में आठवां स्थान मिला है. हमें उम्मीद है कि शहर में चल रहे हमारे तमाम प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इसे सूची में और भी अच्छा स्थान मिल सकेगा.
- संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त