कानपुर: जिले के बर्रा के जरौली फेस-2 में पिछले दिनों हुई एमआर मधु श्रीवास्तव की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही था. पति सतीश श्रीवास्तव ने पुलिस को गुमराह करने की हर संभव कोशिश की. अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर में ही बक्से में छिपाकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके अलावा पत्नी का फोन चलते लोडर में फेंक दिया, जिससे पुलिस इधर-उधर भटकती रहे और वह शव को ठिकाने लगा दे. लेकिन आरोपी पति ऐसा करने में नाकाम रहा. घर से खून निकलता देख पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को आरोपी सतीश श्रीवास्तव ने हत्या करने की बात कबूल ली.
अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी सतीश श्रीवास्तव और मृतका मधु श्रीवास्तव एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी में काम करते थे. अवैध संबंधों के शक में सतीश ने रविवार सुबह पत्नी की हत्या कर शव को घर पर ही बक्से में छिपा दिया था. घटना के वक्त घर में उसका बड़ा बेटा मौजूद था. आरोपी सतीश ने सोमवार को नेताओं और रिश्तेदारों के साथ बर्रा थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस पर पत्नी की खोजबीन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर थाने में हंगामा भी किया था.
ये भी पढ़ें-कानपुर: अवैध संबंध मामले में की गई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को गुमराह करने के लिए लोडर में फेंका फोन
बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि जब मधु का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो मोबाइल चालू मिला. उसकी लोकेशन बर्रा बाईपास,फिर तात्या टोपे नगर और फिर भौती के पास मिली. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बर्रा बाईपास पहुंचकर भौती की ओर जा रहे एक लोडर में मोबाइल फेंक दिया था. ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ढूंढती रहे और वह शव को ठिकाने लगा सके. बर्रा पुलिस ने बताया कि मधु की हत्या में उसके बड़े बेटे चंदन का हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. आरोपी का छोटा बेटा उस वक्त कोचिंग गया हुआ था. इसके अलावा हत्या में संबंधित और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.