कानपुरः जिले के घाटमपुर सागर राज मार्ग पर तेज रफ्तार गाड़ी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते राष्ट्रीय सागर मार्ग पर आये दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली के कस्बा क्षेत्र में देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने रोड के किनारे खड़े अधेड़ को रौंद दिया. जिसके चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानिये क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि मृतक की शिनाख्त ललौली गांव के शेषनारायण तिवारी के रूप में हुई है. मृतक कुष्मांडा देवी मंदिर में रहकर भीख मांगता था. उसी से अपना भरण-पोषण करता था. शनिवार देर शाम जब घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित समिति के पास रोड किनारे खड़ा हुआ था. इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया. जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मामले की जानकारी होते हुए स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मौके से पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.