कानपुर: 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार का चुनाव पहले से काफी अलग और खास होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें विशेष रूप से हर तबके और हर उम्र के मतदाताओं के लिए विशेष तैयारी की गई है. वोटर लिस्ट में दिव्यांगों और माननीयों के लिए हैशटैग का इस्तेमाल होगा.
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची कुछ अलग होगी. इस बार की मतदाता सूची में दिव्यांगों और माननीयों के नाम के आगे हैशटैग (#) लगा होगा. दिव्यांगों के नामों को हैशटैग करने का खास मकसद यह है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, जिससे उनको कोई परेशानी न हो.
वहीं माननीयों जैसे सांसद-विधायक आदि के नाम के आगे भी है हैशटैग का चिह्य लगा होगा, जिससे उनकी पहचान हो सके. चुनाव में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है और कानपुर में अभी तक 22 हजार से ज्यादा दिव्यांगों के नाम को हैशटैग किया जा चुका है.