ETV Bharat / state

अगर आपके पास है दमदार आइडिया, तो कानपुर IIT देगा दस लाख रुपया ! - उद्यमी बनने का मौका

कानपुर आईआईटी के छात्र अब नौकरी के दबाव के बिना अपने आइडियाज के जरिए सफल उद्यमी बनेंगे और आईआईटी कानपुर इसमें उनकी मदद करेगा. आपको बता दें कि कानपुर आईआईटी में पहली बार डिफर प्लेसमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है.

आपके आइडिया पर आईआईटी कानपुर करेगा 10 लाख तक फंड.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:54 PM IST

कानपुरः अब देश का कोई भी छात्र अगर उसके पास आइडिया है तो उसका कानपुर आईआईटी स्वागत कर रहा है. यहां पर डिफर प्लेसमेंट सिस्टम लागू किया किया जा रहा है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने आइडिया पर दो साल तक शोध कर सकता है. आईआईटी की तरफ से उसको 10 लाख तक और प्रति महीने 50 हजार तक की फेलोशिप भी मिलेगी.

आपके आइडिया पर आईआईटी कानपुर करेगा 10 लाख तक फंड.


सिर्फ आपके पास होना चाहिए आइडिया
आइडिया पर शोध के दौरान IIT आपको अपना सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रयोग करने देगा. कैम्पस में रहने और आफिशियल काम करने की जगह देगा. विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा और फंडिंग भी करेगा. सिर्फ आपके पास आइडिया होना चाहिए. आइडिया में सफल नहीं होने पर दो साल बाद आप कम्पनियों द्वारा होने वाले प्लेसमेंट में भी बैठने का मौका दिया जाएगा जिससे आप नौकरी भी पा सकते हैं.


नौकरी के साथ उद्यमी बनने का मौका
आईआईटी कानपुर छात्रों को नौकरी के साथ उद्यमी बनने का भी मौका देगा. यह छात्रों के द्वारा आइडियाज मांगेगा और उन आइडियाज को स्टार्टअप तक पहुंचाने में मदद करेगा. आईआईटी इसके लिए उन आइडियाज को पूरा करने के लिए छात्रों को फेलोशिप देगा और फंडिंग भी उपलब्ध कराएगा.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह
पढ़ाई के दौरान नौकरी की चिंता खत्म
छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी की चिंता सताती है, लेकिन आईआईटी अब इस चिंता को दूर करेगा. अब छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अग्रसर करेगा और इसके लिए आईआईटी छात्रों को विशेषज्ञ के साथ 50 हजार तक की फेलोशिप भी देगा. जिससे कि उन पर नौकरी करने का दबाव ना बने और वह उद्यमी बनने के अपने सपनों को पंख लगा सकें.

कानपुरः अब देश का कोई भी छात्र अगर उसके पास आइडिया है तो उसका कानपुर आईआईटी स्वागत कर रहा है. यहां पर डिफर प्लेसमेंट सिस्टम लागू किया किया जा रहा है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने आइडिया पर दो साल तक शोध कर सकता है. आईआईटी की तरफ से उसको 10 लाख तक और प्रति महीने 50 हजार तक की फेलोशिप भी मिलेगी.

आपके आइडिया पर आईआईटी कानपुर करेगा 10 लाख तक फंड.


सिर्फ आपके पास होना चाहिए आइडिया
आइडिया पर शोध के दौरान IIT आपको अपना सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रयोग करने देगा. कैम्पस में रहने और आफिशियल काम करने की जगह देगा. विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा और फंडिंग भी करेगा. सिर्फ आपके पास आइडिया होना चाहिए. आइडिया में सफल नहीं होने पर दो साल बाद आप कम्पनियों द्वारा होने वाले प्लेसमेंट में भी बैठने का मौका दिया जाएगा जिससे आप नौकरी भी पा सकते हैं.


नौकरी के साथ उद्यमी बनने का मौका
आईआईटी कानपुर छात्रों को नौकरी के साथ उद्यमी बनने का भी मौका देगा. यह छात्रों के द्वारा आइडियाज मांगेगा और उन आइडियाज को स्टार्टअप तक पहुंचाने में मदद करेगा. आईआईटी इसके लिए उन आइडियाज को पूरा करने के लिए छात्रों को फेलोशिप देगा और फंडिंग भी उपलब्ध कराएगा.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह
पढ़ाई के दौरान नौकरी की चिंता खत्म
छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी की चिंता सताती है, लेकिन आईआईटी अब इस चिंता को दूर करेगा. अब छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अग्रसर करेगा और इसके लिए आईआईटी छात्रों को विशेषज्ञ के साथ 50 हजार तक की फेलोशिप भी देगा. जिससे कि उन पर नौकरी करने का दबाव ना बने और वह उद्यमी बनने के अपने सपनों को पंख लगा सकें.

Intro:कानपुर :- आईआईटी कानपुर के छात्र नौकरी के दबाव के बिना बनेंगे सफल उद्यमी , आईआईटी में पहली बार डेफर प्लेसमेंट व्यवस्था की जा रही है लागू ।

कानपुर आईआईटी के छात्र अब नौकरी के दबाव के बिना अपने आइडियाज के जरिए सफल उद्यमी बनेंगे और आईआईटी कानपुर इसमें उनकी मदद करेगा आपको बता दें कि कानपुर आईआईटी में पहली बार डिफर प्लेसमेंट वेस्टर्न लागू की जा रही है जिसके जरिए आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र अब स्टार्टअप की तरफ ज्यादा बनेंगे क्योंकि पढ़ाई के बाद छात्रों का पहला दबाव नौकरी का रहता है लेकिन अब आईआईटी उस दवा को कम करेगा और छात्रों को उनके आइडियाज को ग्लो करने के लिए मेंटरशिप वाइट करेगा और छात्रों को ₹50 हजार तक की फेलोशिप भी आईआईटी कानपुर द्वारा दी जाएगी ।


Body:
आईआईटी कानपुर छात्रों को नौकरी के साथ उद्यमी बनने का भी मौका देगा यह छात्रों के द्वारा आइडियाज मानेगा और उन आईडिया को स्टार्टअप तक पहुंचाने में मदद करेगा आईआईटी इसके लिए उन आइडियाज को पूरा करने के लिए छात्रों को मेंटरशिप देगा और फंडिंग भी उपलब्ध कराएगा
छात्रों को पढ़ाई के दौरान जल्द पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी की चिंता सताती है लेकिन आईआईटी अब इस चिंता को दूर करेगा क्योंकि वह छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अग्रसर करेगा और इसके लिए वे छात्रों को मेंटरशिप भी देगा और ₹50000 तक की फेलोशिप भी छात्रों को दी जाएगी जिससे कि उन पर नौकरी करने का दबाव ना बने और वह उद्यमी बनने के अपने सपनों को पंख लगा सकें ।

बाइट :- प्रो अभिताभ बंदोपाध्याय , आईआईटी कानपुर

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.