कानपुर: जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल जा रहे भाई बहन की जान ले ली. नौबस्ता-सागर हाईवे पर नो एंट्री हटने के बाद यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ गांव निवासी राकेश उर्फ हरिओम की बेटी कशिश (10) गांव के ही एक स्कूल की छात्रा थी. मंगलवार की सुबह वह अपने भाई ऋषभ (5) के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान शंभुआ पुल के पास कानपुर की तरफ से आ रहे एक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने भाई-बहन को कुचल दिया. हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कानपुर- सागर हाईवे पर मेज लगाकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Watch Video: गाय को बेरहमी से बांधकर लाठी से पीटा, अब पहुंचा जेल