कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव में शुक्रवार को इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बहेड़ा गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी. शुक्रवार सुबह संतोष पत्नी देवी और भाई मोनू के साथ खेत पर गए थे. संतोष खेत का काम कर 9 बजे घर वापस लौटे तो शारदा का शव कमरे में कुंडे से रस्सी के सहारे लटक रहा था. यह देख घर में कोहराम मच गया.
परिजनों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ. पनकी एसओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.