कानपुर देहात: बीजेपी संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल मंगलवार को कानपुर देहात पहुंचे. यहां उनका ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित करने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में कुछ महिलाओं को कम्बल मिला, तो कुछ को नहीं. कम्बल न मिलने से नाराज ग्रामीण महिलाएं प्रदेश महामंत्री की होर्डिंग ही लेकर चलती बनीं.
कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित माती मुख्यालय में ग्रामीण महिलाओं को कम्बल वितरित करने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल आने वाले थे. वहीं कार्यक्रम में जब कम्बल वितरित किया गया तो कुछ महिलाओं को कम्बल नहीं मिला. जब महिलाओं को कम्बल नहीं मिला तो महिलाएं महामंत्री की होर्डिंग ही उठाकर अपने गांव चल दीं.