ETV Bharat / state

कानपुर देहात में महिला ने लिपिक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

कानपुर देहात जिले के पशुधन विभाग कार्यलय में तैनात लिपिक पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर लिपिक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में अभी विभागीय जांच चल रही है.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:44 AM IST

कानपुर देहातः जिले में पशुधन विभाग कार्यलय के लिपिक की कालू करतूत निकलकर सामने आई है. सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झांसा देकर पशुधन विभाग कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ने एक दलित महिला से गालीगलौज करते हुए छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

नौकरी के लिए गई थी महिला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रोजगार के लिए 27 जनवरी को माती स्थित विकास भवन के पशुधन विभाग कार्यालय गई हुई थी. वहां पर तैनात लिपिक से उसकी मुलाकात हुई. लिपिक ने अपना मोबाइल नंबर देकर उससे सभी शैक्षिक अभिलेख की फोटो कॉपी ले ली और योजना आने पर उसे जानकारी देने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. इसके बाद लिपिक ने उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज और अश्लील फिल्म के वीडियो भेजना शुरू कर दिया.

छेड़छाड़ का आरोप
आरोप है कि 8 मार्च की शाम वह विकास भवन पहुंची और गंदे मैसेज भेजने की शिकायत की तो लिपिक ने गालीगलौज करते हुए उससे छेड़छाड़ की. साथ ही उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद पीड़ता लिपिक के इस कारनामे से दुखी होकर इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की.

यह भी पढ़ेंः-होर्डिंग्स में कुत्ते के नीचे लिखा 'जिलाधिकारी उन्नाव', फोटो वायरल

विभागीय जांच जारी
एडीएम पंकज वर्मा और जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लिपिक की इस करतूत पर बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पशुधन विभाग कार्यालय के लिपिक के खिलाफ गालीगलौज, छेड़छाड़, आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. विभागीय जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहातः जिले में पशुधन विभाग कार्यलय के लिपिक की कालू करतूत निकलकर सामने आई है. सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झांसा देकर पशुधन विभाग कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ने एक दलित महिला से गालीगलौज करते हुए छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

नौकरी के लिए गई थी महिला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रोजगार के लिए 27 जनवरी को माती स्थित विकास भवन के पशुधन विभाग कार्यालय गई हुई थी. वहां पर तैनात लिपिक से उसकी मुलाकात हुई. लिपिक ने अपना मोबाइल नंबर देकर उससे सभी शैक्षिक अभिलेख की फोटो कॉपी ले ली और योजना आने पर उसे जानकारी देने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया. इसके बाद लिपिक ने उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज और अश्लील फिल्म के वीडियो भेजना शुरू कर दिया.

छेड़छाड़ का आरोप
आरोप है कि 8 मार्च की शाम वह विकास भवन पहुंची और गंदे मैसेज भेजने की शिकायत की तो लिपिक ने गालीगलौज करते हुए उससे छेड़छाड़ की. साथ ही उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद पीड़ता लिपिक के इस कारनामे से दुखी होकर इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की.

यह भी पढ़ेंः-होर्डिंग्स में कुत्ते के नीचे लिखा 'जिलाधिकारी उन्नाव', फोटो वायरल

विभागीय जांच जारी
एडीएम पंकज वर्मा और जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लिपिक की इस करतूत पर बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पशुधन विभाग कार्यालय के लिपिक के खिलाफ गालीगलौज, छेड़छाड़, आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. विभागीय जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.