कानपुर नगर: यूपी के कानपुर नगर के बिकरू गांव में पंचायती चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. पंचायत चुनाव को देखते हुए दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है. दरअसल, गांव में एक भंडारे का आयोजन हुआ था जिसमें दो गुट आपस में भीड़ गए और दोनों गुटों में मारपीट हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करवाया और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान गैंगस्टर विकास दुबे के चचेरे भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई.
दो पक्षों में मारपीट
2 जुलाई की रात को पुलिस टीम यूपी के जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर अंतर्गत लगने वाले बिकरू गांव में दबिश देने के लिए गई थी. इस दौरान गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, लेकिन एक बार फिर पंचायत चुनाव को देखते हुए दो गुटों में मारपीट हो गई.
इसे भी पढ़ें- मऊ: अजीत सिंह की पत्नी ने सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार