कानपुर देहात: जनपद में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ताजा मामले में कक्षा 8 की छात्रा को एक शिक्षक ने गोली मार दी. जो अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है.
शिक्षक ने छात्रा को मारी गोली-
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के बहबलापुर गांव में एक आशिक मिजाज शिक्षक ने स्कूल से घर जा रही कक्षा 8 की छात्रा को गोली मार दी. गोली छात्रा की गर्दन में जा घुसी जिससे छात्रा खून से लथपथ होकर वहीं गिर गयी. गम्भीर अवस्था में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
वहीं गोली मारने के बाद आरोपी आशिक मिजाज शिक्षक फरार हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव कर किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी और लूट करने वाला शातिर गैंग, तीन गिरफ्तार