कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, सभी राजनीतिक दल और उनके नेता जनसभाएं व कार्यक्रम कर लोगों को पार्टी के पक्ष में लाने में जुट गए हैं.
इसी बीच यूपी के जनपद कानपुर देहात में बीजेपी फायर ब्रांड नेता व कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने युवा समेलन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने युवाओं के बीच पहुंचकर कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित किया.
सुब्रत पाठक ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. वहीं, ETV Bharat की टीम के साथ खास बातचीत में सुब्रत पाठक ने कहा कि बीजेपी के साथ इस बार युवा शक्ति मुखर रूप से सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी
दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं, यह पूछे जाने पर कि चुनाव में सूबे में क्या बीजेपी युवा प्रत्याशी उतरेगी तो उन्होंने हस्ते हुए जवाब दिया, 'मैं तो अभी जवान ही हूं, मैं क्या बूढ़ा लगता हूं आप को'.
ये बीजेपी का युवा सम्मेलन कार्यक्रम जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के संदलपुर क्षेत्र में था. यहां पर इस सम्मेलन में हजारों की तादात में युवाओं ने शिरकत की. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष भजपा युवा मोर्चा परवेश कटियार के नेतृत्व में कराया गया.
इसमें जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत तीन विधानसभाओं के बीजेपी विधायक मौजद रहे. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल की भी मौजूदगी रही.