कानपुर देहात: जिले में दिन-दहाड़े खेत पर किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया. दिनदहाड़े किसान की हत्या की सूचना पर आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे हैं. वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव का है, जहां बारा गांव के रहने वाले राकेश पाल की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हमलावरों ने राकेश पर धारदार हथियार से कई बार वार किया है. राकेश पाल सुबह अपने खेत से जानवरों का चारा लेने गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राकेश घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने के लिए खेत पहुंचे, जहां उसका खून से लथपथ शव देख सबके होश उड़ गए. वहीं दिनदहाड़े खेत पर किसान राकेश की हत्या की सूचना ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने राकेश की हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने राकेश के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की मदद ली. लेकिन वह भी नाकाम साबित हुआ. परिजनों की माने तो राकेश का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह शान्त स्वभाव के थे. रोज सुबह घर से खेत आते थे और यहां से जानवरों का चारा ले जाते थे. सोमवार को भी वह घर से चारा लेने आये थे.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो उसने दूर से राकेश को खेत पर भागते देखा था. वह गिरता पड़ता भाग रहा था, जब उसने वहां आकर देखा तो राकेश नहीं मिला. उसके बाद वह अपने खेत चला गया. उसने इसकी जानकारी राकेश के परिजनों को भी दी थी. वहीं पुलिस के अधिकारियों की माने तो राकेश की खेत पर हत्या किए जाने की सूचना पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.