कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर क्षेत्र की सीएचसी में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकारल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला कानपुर देहात अंतर्गत भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार शाम अचानक भीषण आग लग गई. ग्रामीणों और कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि आग को बुझाते समय दमकलकर्मी को बिजली का करंट लग गया. दमकलकर्मी बाल-बाल बचे. बिजली कटवाकर दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. शरारती तत्वों के सीएचसी में आग लगाने की आशंका जताई जा रही है.