कानपुर देहात: योगी सरकार चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में चार साल बेमिसाल कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन कर अपना गुणगान कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी के चलते विपक्षी पार्टियां जोरो-शोर से योगी सरकार की नाकामियों को गिनाने का काम कर रही हैं. इसी के चलते सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व प्रदेश सचिव ने एक बड़ी प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बात की. उन्होंने योगी सरकार के साथ ही उत्तराखंड के सीएम तीरथ नाथ रावत को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीएम तीरथ नाथ रावत के महिलाओं के पहनावे पर दिए बयान को लेकर घोर निंदा की.
आप ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित
जिला मुख्यालय में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों और रसोई गैस के मूल्यों को लेकर सरकार को घेरा. यहां आप के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ झूठे वादे कर जनता को बरगलाया है. सरकार ने घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किये हैं.
आप के पूर्व प्रदेश सचिव ने भाजपा की नाकामी गिनाईं
प्रदेश सरकार के चार साल बेमिसाल पर हमला बोलते हुए आशुतोष पांडेय ने कहा कि चार साल बेमिसाल सरकार के लिए हैं, जनता के लिए नहीं. उन्होंने सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः विकास के झूठे आंकड़े पेश रही है योगी सरकारः आप
उत्तराखंड के सीएम तीरथ नाथ रावत के महिलाओं के पहनावे पर दिए बयान को लेकर आप के पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि उनके बयान से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी में किस तरह से महिलाओं का सम्मान होता है. बीजेपी की मानसिकता उत्तराखंड के सीएम के बयान से साफ जाहिर है.