कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ कस्बा के पटेल नगर तिराहा पर स्थित शराब के ठेके के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिलाओं ने ठेका बंद कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि लोग शराब के नशे में महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं. महिलाओं ने अपनी मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
सोमवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष धनदेवी कनौजिया की अगुवाई में दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं. महिलाओं ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शराब के ठेके को बंद कराए जाने की मांग की.
मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
महिलाओं ने बताया कि शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे के दौरान गुजरने वाली महिलाओं के साथ शराबी गाली-गलौज करते हैं. साथ ही आसपास बने घरों के देर रात दरवाजा खटखटाते हैं. छात्राओं के साथ भी शराबी छेड़छाड़ करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब शराबियों की शिकायत इंदरगढ़ पुलिस से की गई तो आबकारी विभाग का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया गया. महिलाओं ने शराब ठेका बंद न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है.