ETV Bharat / state

रोडवेज बस में महिला को बेहोश कर नगदी और जेवरात लूटे - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में रोडवेज बस में सफर करने के दौरान दो अज्ञात लोगों ने महिला पर नशीला पदार्थ छिड़कर बेहोश कर बैग से नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने सदर कोतवाली पहुंचकर बस ड्राइवर-कंडक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

robbery from woman in kannauj
कन्नौज में महिला से लूटपाट.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:08 AM IST

कन्नौजः रोडवेज बस में सफर करने के दौरान दो अज्ञात लोगों ने महिला पर नशीला पदार्थ छिड़कर बेहोश कर दिया. महिला के बेहोश होते ही बदमाश बैग से नगदी व लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने सदर कोतवाली पहुंचकर बस ड्राइवर-कंडक्टर समेत दो चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि होश आने के बाद जब महिला ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा तो उसने नहीं रोकी. पीड़ित ने घटना में बस ड्राइवर व कंडक्टर के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस कंडक्टर और ड्राइवर पर मिलीभगत का आरोप
सदर कोतवाली क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी आदित्य अपनी पत्नी पूजा व एक वर्षीय पुत्री के साथ बीते 28 नवम्बर को हरदोई से कन्नौज आने के लिए कन्नौड डिपो की रोडवेज बस पर बैठा था. महादेवी गंगा घाट पर ड्राइवर ने बस रोककर दो लोगों को बैठा लिया. आदित्य का आरोप है कि बस में सवार होते ही दोनों लोगों ने उसकी पत्नी पूजा पर नशीला पाउडर डाल दिया, इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद दोनों लोगों ने बैग में रखे करीब 3.5 लाख रुपये के जेवर जिसमें सोने का हार, 5 सोने की अंगूठी, मंगलूसूत्र, सोने के एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी पायल व 1240 रुपये की नगदी पार कर दी.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोग गंगा मोड़ पर बस रुकवाकर उतर गए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जेवर चोरी होने की जानकारी पर जब उसने बस रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. पीड़ित ने सदर कोतवाली में बस ड्राइवर, कंडक्टर व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बस ड्राइवर व परिचालक पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौजः रोडवेज बस में सफर करने के दौरान दो अज्ञात लोगों ने महिला पर नशीला पदार्थ छिड़कर बेहोश कर दिया. महिला के बेहोश होते ही बदमाश बैग से नगदी व लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने सदर कोतवाली पहुंचकर बस ड्राइवर-कंडक्टर समेत दो चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि होश आने के बाद जब महिला ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा तो उसने नहीं रोकी. पीड़ित ने घटना में बस ड्राइवर व कंडक्टर के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस कंडक्टर और ड्राइवर पर मिलीभगत का आरोप
सदर कोतवाली क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी आदित्य अपनी पत्नी पूजा व एक वर्षीय पुत्री के साथ बीते 28 नवम्बर को हरदोई से कन्नौज आने के लिए कन्नौड डिपो की रोडवेज बस पर बैठा था. महादेवी गंगा घाट पर ड्राइवर ने बस रोककर दो लोगों को बैठा लिया. आदित्य का आरोप है कि बस में सवार होते ही दोनों लोगों ने उसकी पत्नी पूजा पर नशीला पाउडर डाल दिया, इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद दोनों लोगों ने बैग में रखे करीब 3.5 लाख रुपये के जेवर जिसमें सोने का हार, 5 सोने की अंगूठी, मंगलूसूत्र, सोने के एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी पायल व 1240 रुपये की नगदी पार कर दी.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लोग गंगा मोड़ पर बस रुकवाकर उतर गए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जेवर चोरी होने की जानकारी पर जब उसने बस रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. पीड़ित ने सदर कोतवाली में बस ड्राइवर, कंडक्टर व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बस ड्राइवर व परिचालक पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.