कन्नौज: कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भिटी गांव में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बेटे पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतका के खाता में चार लाख रुपये होने के कारण बेटों ने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के असालताबाद मौजा के भिटी गांव निवासी रामकली (70) पत्नी राजाराम जाटव अपने पुत्र रवि व सूरज के साथ रहती थी. सोमवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बेटों पर हत्या करने की आशंका जताई है. आरोप लगाया है कि मृतका के बैंक खाता में करीब चार लाख रुपए पड़ा है. रुपए की खातिर बेटों ने मां की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें - पीलीभीत में कोटेदार महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस हत्यारे की तलाश में
पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की नाती बहू मालती देवी ने आरोप लगाया है कि सास के बेटों ने उनकी हत्या कर दी है. बताया कि जब वह सोकर काफी देर तक नहीं उठी तब उनकी मौत की जानकारी हो सकी. थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप