कन्नौज: उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के बढ़नपुर बरिहार वीरहार गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में छात्रों से साफ सफाई कराने व झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप का माहौल है.
दरअसल, विद्यालय की बाउंड्री वाल न होने की वजह से ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है. छात्रों का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उमर्दा बीईओ को जांच सौंपी है. बीएसए ने अतिक्रमण और बाउंड्री वाल की भी जांच रिपोर्ट मांगी है.
ये है मामला
उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के बढ़नपुर बरिहार वीरहार में कंपोजिट विद्यालय स्थित है. विद्यालय में करीब 156 छात्र पंजीकृत है. शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों से विद्यालय में झाड़ू न लगवाने के निर्देश जारी किए गए है. उसके बावजूद विद्यालयों में छात्रों से साफ-सफाई व झाड़ू लगवाई जा रही है. छात्रों द्वारा झाड़ू लगवाने का नया मामला कंपोजिट विद्यालय का सामने आया है. झाड़ू लगाने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. साथ ही विद्यालय की बाउंड्रीवाल न होने की वजह कुछ ग्रामीणों मवेशी व ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा कर अवैध कब्जा भी कर रखा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए संगीता सिंह ने जांच उमर्दा बीईओ को सौंपी है. साथ ही अतिक्रमण व बाउंड्रीबॉल की जांच रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र के नगला भौंसे गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में छात्रों द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही छात्रों से शौचालय पर रखी पानी की टंकी में पानी भरवा जा रहा था. वायरल वीडियो में सही से कार्य न करने पर एक शिक्षक बच्चों को डांटते हुए भी दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो की जांच की बात कहकर जिम्मेदारों ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था. देखने वाली बात होगी जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई करते है या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रफा दफा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- बाल दिवस 2021 : नोएडा में मिड डे मील का बर्तन साफ करते बच्चे का वीडियो वायरल