कन्नौज: जिले के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत सिंकदरपुर में आवारा जानवरों ने किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. कभी यह आवारा जानवर उनकी फसल बर्बाद करते हैं तो कभी हमला कर उनके पालतू जानवरों की मौत का कारण बनते हैं. आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सिंकंदरपुर अंतर्गत पाल नगर खेड़ा मोहल्ला में आवारा सांडों के झुण्ड ने एक पालतू गोवंश पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर पूरे क्षेत्र में आवारा सांडों को भगाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पास में एक गोशाला भी है लेकिन वह सिर्फ दिखावे के लिए है.
फसल करते हैं बर्बाद
उन्होंने बताया कि आवारा सांडों ने जीना मुश्किल कर दिया है. फसलों को नष्ट कर देते हैं. रात दिन आवारा जानवरों की वजह से परेशानी बनी हुई है. इस परेशानी को लेकर अब ग्रामीण खुद अपने खेतों और अपने जानवरों की सुरक्षा के लिए हाथों में लाठी-डंडा लेकर निकल पड़े हैं. लाठी-डंडों और नुकीले भालों के साथ ग्रामीण इन आवारा सांडों को भगाने लगे हैं.
गोशालाओं से छोड़ दिए जाते हैं जानवर
ज्यादातर गोशालाओं में अन्ना जानवरों को छोड़ दिया जाता है. इनमें दुधारू एवं पालतू जानवरों को रखा जाता है, जिस कारण खुले में घूम रहे अन्ना जानवर आए दिन लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
इसे भी पढ़ें- कल चित्रकूट आएंगे मोदी, मंत्री नंदी ने लोगों को पीले चावल देकर किया आमंत्रित
प्रशासन आवारा जानवरों पर नजर बनाए हुए है. गोशालाओं में आवारा जानवरों को रखा जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा अपने जानवरों को छोड़ने का मामला संज्ञान में आया है. इस पर लगातार कार्रवाई जारी है.
-गजेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी