ETV Bharat / state

फातिहा पढ़ने के दौरान दो पक्षों में पथराव व फायरिंग, 9 घायल

कन्नौज जिले में मुहर्रम के बाद तीजा का फातिहा के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

etv bharat
मीर वैश्य टोला
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:18 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर वैश्य टोला में गुरुवार को मुहर्रम के बाद तीजा की फातिहा के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि ताजिया रखने को लेकर एक दिन पहले दोनों पक्षों के विवाद हुआ था. पथराव के बाद फायरिंग की भी बात सामने आई है. पथराव में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर वैश्य टोला में गुरूवार की देर शाम मुहर्रम के बाद तीजा की फातिहा पढ़ी जा रही थी. इसी दौरान डब्बू, महबूब, राजा, प्यारे, मकसूद, हातिम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाहिद खान व उनके परिजनों पर पथराव कर दिया. पथराव होने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट, पत्थर चले. वहीं, पथराव के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई है. मारपीट के दौरान साबिर, शेरू, नूरबाबू, लाला, अलतमस, छोटू, एहसान, जावेद व गुड्डू घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पथराव कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पढ़ेंः ताजमहल में मुफ्त प्रवेश पर अफरातफरी, पुलिस ने सैलानियों पर बरसाई लाठियां

मोहल्ले के ही रहने वाले तकबीर अहमद ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच ताजिया को लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद आज फिर मारपीट की. बताया कि फातिहा पढ़ा जा रहा थी, तभी दूसरी तरफ से मारपीट शुरू कर दी. पथराव, फायरिंग व लाठी डंडे चले. सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर वैश्य टोला में गुरुवार को मुहर्रम के बाद तीजा की फातिहा के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि ताजिया रखने को लेकर एक दिन पहले दोनों पक्षों के विवाद हुआ था. पथराव के बाद फायरिंग की भी बात सामने आई है. पथराव में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर वैश्य टोला में गुरूवार की देर शाम मुहर्रम के बाद तीजा की फातिहा पढ़ी जा रही थी. इसी दौरान डब्बू, महबूब, राजा, प्यारे, मकसूद, हातिम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाहिद खान व उनके परिजनों पर पथराव कर दिया. पथराव होने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट, पत्थर चले. वहीं, पथराव के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई है. मारपीट के दौरान साबिर, शेरू, नूरबाबू, लाला, अलतमस, छोटू, एहसान, जावेद व गुड्डू घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पथराव कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पढ़ेंः ताजमहल में मुफ्त प्रवेश पर अफरातफरी, पुलिस ने सैलानियों पर बरसाई लाठियां

मोहल्ले के ही रहने वाले तकबीर अहमद ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच ताजिया को लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद आज फिर मारपीट की. बताया कि फातिहा पढ़ा जा रहा थी, तभी दूसरी तरफ से मारपीट शुरू कर दी. पथराव, फायरिंग व लाठी डंडे चले. सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.