कन्नौज: यूपी के कन्नौज में निचली गंग नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों को जिंदा नहर से बाहर निकाल लिया गया था. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. लेकिन न तो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और न ही कोई अधिकारी. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है. परिजनों का हाल जानने पहुंचे सपा नेता ने परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि कार सवार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इनमें से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे पांचों ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं बताई जा रही हैं. जबकि नगर में डूबे एक बच्चे का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.
पीड़ित परिजनों को दिए जाएं 20-20 लाख
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव परिजनों का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की है. उनका कहना है कि मामले की जांच हो कि किसकी लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम रबिन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.