ETV Bharat / state

कन्नौज: नहर में डूबे छह कार सवारों में पांच को निकाला जिंदा, मौत पर लग रहे ये आरोप - एक ही परिवार के छह लोग नहर में डूबे

यूपी के कन्नौज में नहर में डूबने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं. वहीं सपा नेता ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

etv bharat
डूबने से एक ही परिवार के छह मौत.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:50 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में निचली गंग नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों को जिंदा नहर से बाहर निकाल लिया गया था. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. लेकिन न तो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और न ही कोई अधिकारी. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है. परिजनों का हाल जानने पहुंचे सपा नेता ने परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

डूबने से एक ही परिवार के छह मौत.

स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि कार सवार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इनमें से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे पांचों ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं बताई जा रही हैं. जबकि नगर में डूबे एक बच्चे का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

पीड़ित परिजनों को दिए जाएं 20-20 लाख
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव परिजनों का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की है. उनका कहना है कि मामले की जांच हो कि किसकी लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम रबिन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में निचली गंग नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों को जिंदा नहर से बाहर निकाल लिया गया था. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. लेकिन न तो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और न ही कोई अधिकारी. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है. परिजनों का हाल जानने पहुंचे सपा नेता ने परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

डूबने से एक ही परिवार के छह मौत.

स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि कार सवार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इनमें से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे पांचों ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं बताई जा रही हैं. जबकि नगर में डूबे एक बच्चे का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

पीड़ित परिजनों को दिए जाएं 20-20 लाख
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव परिजनों का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की है. उनका कहना है कि मामले की जांच हो कि किसकी लापरवाही से इन लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम रबिन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कन्नौज : इस लापरवाही पर कार्यवाही के लिए उठी मांग, एक बच्चा सहित 6 लोगोें की मौत, मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख का मिले मुआबजा
..............................................
यूपी के कन्नौज में निचली गंग नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी हैं। जिसमें एक बच्चे का शव अभी भी बरामद नही हो पाया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर डूबे हुए लोगों को जिन्दा निकाल लिया गया था लेकिन सूचना के बावजूद मौके पर बचाव के लिए न तो एम्बुलेंस पहुंची और न ही स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी जिसकी बजह से लापरवाही के चलते इन लोगों की जान चली गयी। आरोप के आधार पर सपा नेता नवाब सिंह यादव मौके पर ही जिलाधिकारी से मांग की इस पर ठोस कार्यवाही करते हुए लापरवाही बरतने वाले ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाये।

Body:हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने मरने वाले लोगोें के लिए सरकार से मुआबजे की मांग की है। उन्होंने मृतकों को 20-20 लाख रूपये मृतक के परिजनों को दिये जाने के साथ-साथ इस मामले में हुई लापरवाही पर कार्यवाही की भी मांग की है।

Conclusion:उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है। पाॅंच शव प्राप्त हो गये है। शासन प्रशासन की कुछ लापरवाही रही। ग्रामीणों में आक्रोश था दुखद घटना है इस दुखद घड़ी में हम उनके साथ है। हमने उन्हें समझाया और डीएम साहब से बात की कि मृतक परिवारों को कम से कम बीस लाख रूपये की आर्थिक मदद की जाये। दूसरा जो बच्चे की डेड बाॅडी अभी प्राप्त नही हुई है। गोताखोरों को या कोई टीम बुलाकर उस शव को ढूंढ़ा जाये और परिवार के लोगों को सौंपा जाये। तीसरा जो घोर लापरवाही हुई एम्बुलंेंस को लोग फोन करते रहे फोन उठे नही और उठे तो एम्बुलेंस आयंी नही। बहुत लेट आयीं, एम्बुलेंस शायद मौके पर आ जाती तो उनमें से किसी न किसी की जान बचायी जा सकती थी। ऐसे लापरवाही जो भी कर्मचारी हैं चाहें स्वास्थ्य विभाग के हों या किसी विभाग के हों उनके खिलाफ कार्यवाही हो। यह हम लोगों ने डीएम साहब से मांग रखी है। डीएम साहब ने हमको आश्वासन दिया है कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी और जो भी मांगे है उन्हें हम तत्काल अपने प्रयास से पूरा पूरा प्रयास किया जायेगा।

बाइट - नवाब सिंह यादव - वरिष्ठ सपा नेता, कन्नौज
बाइट - रबिन्द्र कुमार - डीएम कन्नौज
-----------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.