कन्नौज: गुरुवार को बड़ोदरा (गुजरात) से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे कन्नौज पहुंचेगी. ट्रेन से लॉकडाउन में फंसे 1517 मजदूरों को जिले में लाया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने इस संबंध में देर शाम बैठक करते हुए सभी तैयारियां कर ली थीं. बैठक में फैसला लिया गया है कि मजदूरों की मौके पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही बसों से उन्हें घर भेजा जाएगा.
1517 प्रवासी मजूदर आएंगे ट्रेन से
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि वडोदरा (गुजरात) से कन्नौज के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1517 प्रवासियों को लेकर बुधवार शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 7:00 बजे कन्नौज स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रवासीय व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग मौके पर कराई जाएगी. साथ ही उसके बाद सभी को उनके गंतव्य स्थलों हेतु लगाई गई 48 बसों से भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3701
कई जिलों के प्रवासी उतरेंगे स्टेशन पर
डीएम ने उन्होंने बताया कि कुल 1517 व्यक्तियों में जनपद फर्रुखाबाद के 788, शाहजहांपुर के 23, बदायूं के 148, अमरोहा के 02, इटावा के 124, कन्नौज के 146, रामपुर के 44, मुरादाबाद के 05, बिजनौर के 10, पीलीभीत के 05, बरेली के 30, शामली के 4, मुजफ्फरनगर के 12, बागपत का 01, सहारनपुर के 14, औरैया के 21, जालौन के 08, बांदा का 01, गौतमबुद्ध नगर के 03, गाज़ियाबाद के 16, बुलंदशहर के 15, मेरठ के 12, कानपुर के 58, सुलतानपुर का 01, गोरखपुर के 08, कानपुर देहात के 02 सहित रामनगर के 16 व्यक्ति कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे.