कन्नौज: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धांधली उजागर हुई है. आवास योजना के आवंटन की प्रक्रिया के दौरान जमकर धांधली हुई, जिसका उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है. जांच में मिली गड़बड़ी में योजना के अंतर्गत 4,350 लाभार्थियों की पहली किस्त पर रोक लगा दी गई है. किस्त पर रोक लगने के बाद अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने आवास आवंटन के सभी रिकॉर्ड तलब किए हैं.
डूडा से आवास योजना संबंधी सभी रिकॉर्ड तलब
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद डूडा से आवास योजना संबंधी सभी रिकॉर्ड तलब किए गए हैं. तहसीलवार समिति का गठन कर जिले भर में आवंटित किए गए 10,330 आवासों की बिंदुवार जांच कराने की बात कही गई है, जिससे आवास आवंटन में अपात्रों की जानकारी मिल सके. डीएम के आदेश पर फिलहाल 4,350 लाभार्थियों की पहली किस्त पर रोक लगाई गई है. शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 10,330 लाभार्थियों को आवास आवंटन की धनराशि भेजी जानी थी, जिसमे पहले चरण में 5,980 लाभार्थियों को प्रथम किस्त भेज दी गयी थी, लेकिन आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद हुई जांच में अनियमितता पाए जाने पर शेष 4,350 लाभार्थियों की प्रथम किस्त भेजने पर डीएम के आदेश पर रोक लगा दी गई है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए सत्यापन रिपोर्ट लगाने में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. जिलाधिकारी के आदेश पर डूडा विभाग ने 4,350 लाभर्थियों की प्रथम किस्त पर रोक लगा दी है.