ETV Bharat / state

नोटबंदी में जन्मा 'खजांची' 8 साल का हुआ; सपा सुप्रीमाे अखिलेश यादव मनाया जन्मदिन, योगी सरकार पर हमला - AKHILESH YADAV

SP ATTACKS YOGI GOVERNMENT: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी की योग्यता पर सवाल उठाए, कहा- जिनको संविधान के हिसाब से चलना चाहिए, वह मन विधान से चल रहे हैं. बुलडोजर को लेकर भी साधा निशाना

Etv Bharat
खजांची का जन्मदिन मनाते अखिलेश यादव और सपाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 6:29 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर नोटबंदी को लेकर तीखा हमला बोला. सपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी हर साल की तरह 'खजांची' का जन्मदिन मना रही है. खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया है. खजांची ने अंग्रेजी में अखिलेश यादव को कविता सुनाई, लड्डू खिलाकर अखिलेश यादव ने मुंह मीठा कराया और स्मार्ट वॉच गिफ्ट की.

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि खजांची जैसे-जैसे बड़ा हो रहा है, नोटबंदी की असफलताएं और अधिक स्पष्ट होती जा रही हैं. बता दें कि 8 नवंबर 2016 के दिन देश में नोटबंदी की गई थी. इस दिन जन्मे एक बालक का नाम अखिलेश यादव और सपाइयों ने खजांची रखा था. इसके बाद से हर साल खजांची का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने नोटबंदी के समय रखे गए लक्ष्यों पर सवाल उठाते हुए कहा, "जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. यह महज एक दिखावा था. असल में 'खजांची' का जन्मदिन भाजपा को मनाना चाहिए, क्योंकि वह बैंक में पैदा हुआ था. सरकार को खजांची की शिक्षा पर चिंता करनी चाहिए और किसी योजना के तहत शिक्षा दिलाना चाहिए लेकिन, सरकार ऐसा नहीं कर रही है. समाजवादी लोग इसकी शिक्षा पर काम कर रहे हैं."

उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार संतों में विवाद पैदा करवा रही है. अंग्रेजों के समय का नारा अब मौजूदा सरकार अपना रही है. डबल इंजन सरकार आमने-सामने हैं. इतनी महिला या बेटियां कभी मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने नहीं आई होंगी जितनी इस सरकार में आई हैं.

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 'हमारे यहां कहा जाता है कि जो योगी होते हैं, वे कम बोलते हैं, उनके काम बोलते हैं. लेकिन, वर्तमान मुख्यमंत्री जरूरत से ज्यादा बोलते हैं. उनकी योग्यता की जांच करवाई जानी चाहिए.'

उन्होंने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राजनीति को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि सरकार का बुलडोजर अब विकास के बजाय विनाश का प्रतीक बन गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूपी सरकार की कार्यशैली पर की गई सख्त टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह पहली बार है कि उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. कोर्ट ने साफ कहा है कि सरकार मनमानी नहीं कर सकती."

नोटबंदी पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार ने नोटबंदी के वक्त जो फायदे गिनाए थे, उनमें से कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उस समय भी जनता परेशान थी और आज भी परेशान है."

ये भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया बंदर; बोले- स्वभाव और गतिविधि वानर जैसी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर नोटबंदी को लेकर तीखा हमला बोला. सपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी हर साल की तरह 'खजांची' का जन्मदिन मना रही है. खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया है. खजांची ने अंग्रेजी में अखिलेश यादव को कविता सुनाई, लड्डू खिलाकर अखिलेश यादव ने मुंह मीठा कराया और स्मार्ट वॉच गिफ्ट की.

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि खजांची जैसे-जैसे बड़ा हो रहा है, नोटबंदी की असफलताएं और अधिक स्पष्ट होती जा रही हैं. बता दें कि 8 नवंबर 2016 के दिन देश में नोटबंदी की गई थी. इस दिन जन्मे एक बालक का नाम अखिलेश यादव और सपाइयों ने खजांची रखा था. इसके बाद से हर साल खजांची का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने नोटबंदी के समय रखे गए लक्ष्यों पर सवाल उठाते हुए कहा, "जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. यह महज एक दिखावा था. असल में 'खजांची' का जन्मदिन भाजपा को मनाना चाहिए, क्योंकि वह बैंक में पैदा हुआ था. सरकार को खजांची की शिक्षा पर चिंता करनी चाहिए और किसी योजना के तहत शिक्षा दिलाना चाहिए लेकिन, सरकार ऐसा नहीं कर रही है. समाजवादी लोग इसकी शिक्षा पर काम कर रहे हैं."

उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार संतों में विवाद पैदा करवा रही है. अंग्रेजों के समय का नारा अब मौजूदा सरकार अपना रही है. डबल इंजन सरकार आमने-सामने हैं. इतनी महिला या बेटियां कभी मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने नहीं आई होंगी जितनी इस सरकार में आई हैं.

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 'हमारे यहां कहा जाता है कि जो योगी होते हैं, वे कम बोलते हैं, उनके काम बोलते हैं. लेकिन, वर्तमान मुख्यमंत्री जरूरत से ज्यादा बोलते हैं. उनकी योग्यता की जांच करवाई जानी चाहिए.'

उन्होंने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राजनीति को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि सरकार का बुलडोजर अब विकास के बजाय विनाश का प्रतीक बन गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूपी सरकार की कार्यशैली पर की गई सख्त टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह पहली बार है कि उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. कोर्ट ने साफ कहा है कि सरकार मनमानी नहीं कर सकती."

नोटबंदी पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार ने नोटबंदी के वक्त जो फायदे गिनाए थे, उनमें से कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उस समय भी जनता परेशान थी और आज भी परेशान है."

ये भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया बंदर; बोले- स्वभाव और गतिविधि वानर जैसी

Last Updated : Nov 9, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.