हैदराबाद: Honda Motorcycle India अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa इलेक्ट्रिक को 27 नवंबर को लॉन्च होने वाला है. जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी ने इस इवेंट के लिए आमंत्रण जारी कर दिए हैं और 'वॉट्स अहेड' शब्दों से ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आखिरकार लॉन्च हो जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda Motorcycle पिछले कुछ समय से Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और जैसा कि पहले भी जानकारी सामने आई थी कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेवलेपमेंट की लागत अधिक न हो, साथ ही बाजार के लिए स्कूटर को विकसित करने में कम समय लगे.
जानकारी सामने आ रही है कि Honda Activa EV का परफॉर्मेंस Activa 110 के बराबर ही होगा, जबकि इसकी रेंज 100 किलोमीटर के आसपास होगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस स्कूटर में भी प्रतिस्पर्धा वाली स्कूटर की तरह ही फिक्स्ड बैटरी हो सकती है. हालांकि, इसमें रिमूवेबल बैटरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
चेसिस के लिए, माना जा रहा है कि फ्रेम को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि बैटरी और मोटर को एडजस्ट करने के लिए जगह को चतुराई से अनुकूलित किया जा सके. स्कूटर में आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ़ मोनोशॉक इस्तेमाल हो सकता है. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक मिल सकता है.
Honda India के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने में काफी समय लगा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी का यह स्कूटर TVS iQube, Ather Ritza, Ather 450X, Bajaj Chetak और Ola S1 रेंज जैसे स्थापित प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करता है.