कन्नौज : योगी सरकार में पशुधन लघु सिंचाई एवं मत्स्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर निंदा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से अच्छे व्यवहार के लिए हाथ बढ़ाया था, लेकिन पाकिस्तान ने पहले दोस्ती के हाथ को थामा और फिर काट लिया.
दरअसल, योगी सरकार में मंत्री सुब्रत पाठक के पिता की सड़क हादसे में दुखद मौत के बाद शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पशुधन लघु सिंचाई एवं मत्स्य मंत्री एमपी सिंह बघेल दुखी परिवार से मिलने घर पहुंचे थे. मुलाकात के बाद मंत्री एमपी सिंह बघेल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद प्रदीप सिंह के घर भी गए और वहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मंत्री एसपी सिंह बघेल शहीद प्रदीप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण हमला किया है, जिसकी देश के साथ-साथ पूरे विश्व में निंदा हो रही है. मंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाली नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे देश की सेना और पैरामिलिट्री फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी की शादी में जाकर और उनकी मां को साल पहनाकर एक प्यार भरा संदेश दिया था लेकिन पाकिस्तान की आदत है कि वह पहले दोस्ती के हाथ को थामता है और फिर काटता है. उन्होंने कहा शहीद जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है.