कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस वाले बयान को लेकर सपा को घेरते हुए कहा कि हम हर तबके को मजबूत करने में लगे है. हमारा देश कैसे मजबूत बने हम इसके प्रयास में लगे है. तब उनको लग रहा है कि देश की जनता ध्यान कैसे भटकाया जाए. वो इस तरफ लगे है कि देश की जनता भटका दिया जाए.
जिला प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री रजनी तिवारी जिला के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कन्नौज पहुंची थी. गुरुवार को उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि ऐसे ही चलता रहा जिस तरीके मजबूती से हम चल रहे है. जिस दौड़ में हम है साल 2029 तक जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगें. प्रति व्यक्ति हमारी आय दो गुनी हो गई है. महिलाओं के जनधन खाते खोलने का काम किया. महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए 81 लाख स्वयं सहायता से जोड़ने के लिए काम किया. क्योंकि हम महिलाओं की बात ऐसे ही नहीं करते. जैसे लोग किया करते थे. कि जब चुनाव आया तब सिर्फ चुनाव का मुद्दा बना लिया. सामाजिक स्तर पर कुछ हुआ तो सिर्फ उनका मुद्दा बनाया. कभी उनको आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. हमने आगे बढ़ाने का प्रयास किया.
हमारा भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. सबको सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे है. कहा कि हमारे देश का हर तबका कैसे आगे बढ़ रहा है यह विपक्षियों को हजम नहीं हो पा रहा है. जो देश और प्रदेश के लिए कुछ कर नहीं पाए उनको तो कुछ न कुछ तो कहना ही है. हम विकास की बात करते हैं, अपने प्रदेश की बात करते हैं, अपने देश की बात करते हैं बाकी और क्या कहते है इस पर ध्यान नहीं है. रामचरित मानस को लेकर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि हम हर तबके को मजबूत करने में लगे हुए है. तब उनको लग रहा है कि देश की जनता का ध्यान कैसे भटकाया जाए. वो इस तरफ लगे है कि देश की जनता का ध्यान भटका दिया जाए. मोहन भागवत के वर्ण व्यवस्था वाले बयान पर सवाल किए जाने पर कहा कि सृष्टि की रचना ईश्वर ने की है तो सब कुछ ईश्वर के हिसाब सारी चीजें हो.