कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली पुलिस (Tirwa Kotwali Police) ने अपमिश्रित नकली शराब बनाकर बिक्री कर रहे लोगों पर सख्त हुई. पुलिस ने इस मामले में डीएम के अनुमोदन के बाद सपा नेता समेत छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन साल पहले सपा नेता के शराब ठेका से कई पेटी देशी शराब और क्वार्टर समेत अन्य सामान बरामद किया था.
बता दें कि मामला तिर्वा कोतवाली के तिर्वा कस्बे का है. जहां आरोप है कि गैंग के लीडर शिवेंद्र चौहान का एक संगठित गिरोह है. यह गिरोह भौतिक व आर्थिक लाभ कमाने के लिए नकली शराब बनाकर बंदी वाले दिन शराब ठेका पर बिक्री करते हैं. इस मामले में तिर्वा कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने सपा नेता शिवेंद्र चौहान (SP leader Shivendra Chauhan) उर्फ कुक्कू चौहान, गांधी नगर कस्बा निवासी शिशुपाल सिंह, मंडी बाजार कस्बा निवासी गुड्डू बाथम, तिर्वागंज निवासी कौशल व ठठिया थाना क्षेत्र के कढेरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और सुधीर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- BJP नेता रूबी आसिफ खान को मिली धमकी, दुर्गा पूजा कर रही हो, जान से मार देंगे
पुलिस के मुताबिक गैंग के लीडर अपने साथियों के साथ मिलकर 21 मार्च 2019 को नकली शराब बना रहा था. छापेमारी के दौरान गैंग का लीडर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 1158 पेटी देशी शराब, 19 ढक्कन, 12 नकली क्यूआर कोड, 36 नकली क्वार्टर शराब, 35 खाली क्वार्टर व बिक्री के 47280 रुपए बरामद किए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने गैंग लीडर समेत छह लोगों पर 1986 के धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म, एक महिला समेत 3 को आजीवन कारावास