कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने दो भइयों के खिलाफ नामजद व एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्यन मोहल्ला निवासी सूरज तिवारी शनिवार की देर शाम विशुनपुर टीला मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर बातचीत कर रहे थे. तभी अमरदीप व लालू यादव मौके पर पहुंच गए. दोनों भाई प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने लगे, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
माहौल बिगड़ता देख सूरज अपने घर वापस लौट आया. गुस्साए दोनों भाई अपने-अपने एक दर्जन अज्ञात साथियों के साथ सूरज के घर पहुंच गए. सभी लोगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दो लोग घायल हो गए. विवाद होता देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई.
लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर दोनों भाइयों समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने युवकों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.