ETV Bharat / state

कन्नौज में कार ने सवारियों से भरे टेम्पो में मारी टक्कर, 19 घायल - car collided with tempo in kannauj

यूपी के कन्नौज में सवारियों से भरे टेम्पो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:50 PM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 210 कट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे टेम्पो में टक्कर मार दी. हादसे में टेम्पो सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां 5 की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार टेम्पो सवार सभी लोग देवा शरीफ दर्शन करने जा रहे थे.

मंगलवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव के रहने वाले कुछ लोग टेम्पो में सवार होकर देवा शरीफ दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही टेम्पो ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 210 कट के पास पहुंचा यहां तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेम्पो पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी यूपीडा एंबुलेंसकर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे यूपीडीकर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना में टेम्पो सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पांच की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, 3 यात्रियों की मौत

थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 210 कट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे टेम्पो में टक्कर मार दी. हादसे में टेम्पो सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां 5 की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार टेम्पो सवार सभी लोग देवा शरीफ दर्शन करने जा रहे थे.

मंगलवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव के रहने वाले कुछ लोग टेम्पो में सवार होकर देवा शरीफ दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही टेम्पो ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 210 कट के पास पहुंचा यहां तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेम्पो पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी यूपीडा एंबुलेंसकर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे यूपीडीकर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना में टेम्पो सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पांच की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, 3 यात्रियों की मौत

थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.