कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन 60 साल के बुजुर्ग को चूना लगाने के बाद चंपत हो गई. पीड़ित इस मामले में शादी कराने वाले चचेरे भाई पर भी ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने दुल्हन और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया कछपुरा गांव की है. यहां कछपुरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय नागेंद्र की पत्नी का 6 साल पहले निधन हो चुका है. नागेंद्र के चार बच्चे हैं और सबकी शादी हो चुकी है. चार माह पहले नागेंद्र अपनी आधी उम्र की महिला से विवाह किया था. शादी के बाद दुल्हन ने नागेंद्र की पहली पत्नी के जेवर अपने पास रख लिए. नागेंद्र के चचेरे भाई ने ये शादी करायी थी.
शादी के बाद महिला एक युवक को भाई बनाकर अपने साथ घर ले आई. शादी के दिन युवक भी दुल्हन के साथ नागेंद्र के घर में ही रुक गया. पीड़ित नागेंद्र ने बताया कि देर रात अचानक भाई बना युवक कमरे का दरवाजा खटखटाने लगा और एक्सीडेंट में अपनी मां का पैर टूटने की बात कही. इसके बाद जिसके बाद दुल्हन बनी युवती 50 हजार रुपये नगदी और पहने हुए जेवर लेकर चली गई. इसके बाद से नागेंद्र अपनी पत्नी के लौटने की राह देख रहा है. लेकिन चार महीने बाद भी उनका कोई पता नहीं चल रहा.
चार माह पहले हुई थी शादी
पीड़ित ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद कई बार चचेरे भाई से विदा कराने की बात कही तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था. चार माह बीतने के बाद भी पत्नी नहीं लौटी है. पीड़ित ने भाई पर भी ठगी का आरोप लगाया है. दुल्हन व उसके कथित भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.