कन्नौज: अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई वापस न लिए जाने को लेकर अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने पर उतर आए हैं. अधिवक्ताओं की मांग है कि उनके साथियों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है उसको वापस लिया जाए. कार्रवाई वापस लिए जाने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील के मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया और विरोध प्रदर्शन किया.
जिले की छिबरामऊ और तिर्वा दोनों ही तहसीलों में अधिवक्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर जिले भर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है. इसको लेकर सभी अधिवक्ता जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. जिला मुख्यालय पर लॉयर्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इस बात का विरोध करते हुए तहसील के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर गेट बंद कर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: एक लाख का इनामी डकैत संजय कोल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अधिवक्ताओं ने काफी देर तक ताला नहीं खोला. सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की. उनका कहना है कि जब तक जिला प्रशासन अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे नहीं हटाएगा, उनका विरोध इसी तरह से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जारी रहेगा.