कन्नौज: जिले में कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर पैर पसार लिए हैं. मंगलवार के दिन जिला प्रशासन को एक साथ पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. पांच में से चार कोरोना मरीज मुंबई से लौट कर अपने घर आए हैं, जबकि एक कुछ दिन पहले ही कानपुर से वापस लौटा था. कोरोना के पांच केस मिलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
दरअसल, इन पांच केस में से एक केस शहर के मोहल्ला शेखपुरा का है. जिसका एक भाई दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यह तीनों भाई चोरी-छिपे पैदल ही कानपुर के चमनगंज से लौट कर अपने घर शेखपुरा आए थे. फिर वहां कुछ देर रुकने के बाद, चौधरीसराय स्थित कांशीराम कॉलोनी में अपने मामा के यहां चले गए थे.
चार अन्य केसों में एक तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के डुडुआ गांव का है और एक नया केस आज यानि मंगलवार को फिर छिबरामऊ के बिरतिया मोहल्ले से आया. जबकि दो उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के हैं. इन सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया और सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजने के साथ ही उनके गांव और मोहल्लों को सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जिले में अब तक कुल 14 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 7 मरीज पहले ही ठीक होकर अपने घरों में जा चुके हैं. ऐसे में वर्तमान समय में 7 नए केस सामने आए हैं. जिनमें से पांच मंगलवार को मिले हैं. सभी 7 मरीजों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
- डॉक्टर कृष्ण स्वरूप, सीएमओ