ETV Bharat / state

कन्नौज: दो सड़क हादसों में 24 घायल, 5 की हालत गंभीर - डग्गामार वाहन

यूपी के कन्नौज में एक बस हादसा सहित दो अलग-अलग हुए हादसो में करीब बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज छिबरामऊ के अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
सड़क हादसे में 24 लोग घायल.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 1:01 PM IST

कन्नौजः जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में देर शाम दो अलग-अलग हादसे हो गए. पहले हादसे में घिलोई के पास महमूदपुरकीरत पर एक अनियंत्रित प्राइवेट बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, इसमें करीब 11 लोग घायल हो गए. इसमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया.

दो अलग-अलग सड़क हादसे में कई लोग घायल.

वहीं छिबरामऊ में ही दूसरा हादसा हुआ, जिसमें एक टैक्सी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. टैक्सी पलटने से उसमें सवार करीब 13 यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर होने के कारण उनको छिबरामऊ के मेडिकल कॉलेज से तिर्वा के लिए रिफर कर दिया गया. दोनों हादसों में कुल 24 लोग घायल हुए हैं.

ग्राम घिलोई में डग्गामार बस हुई फिर हादसे का शिकार
छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम घिलोई में डग्गामार और लापरवाही बसों की थमने का नाम नहीं ले रही है. 10 जनवरी को दिल दहला देने वाले बस हादसे के बाद भी प्रशासन इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाम है. छिबरामऊ से सवारियां भरकर एक डग्गामार बस बेवर की तरफ जा रही थी. जीटी रोड पर घिलोई गांव से आगे बस पहुंची, तभी महमूदपुरकीरत में एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर खाई में चली गई.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: फांसी पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा भी मय फोर्स के साथ पहुंच गए. साथ ही मौके पर एसडीएम गौरव शुक्ला ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव से घायलों का हालचाल लिया.

डग्गामारी वाहनों पर जिला प्रशासन मेहरबान
शुक्रवार देर शाम को डग्गामार बस घिलोई गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें 11 सवारियां घायल हो गईं. हादसे के बाद लोगों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर इन डग्गामार वाहनों को पुलिस संरक्षण क्यों दे रही है. इस बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक और परिचालक भाग गए हैं. बस में कोई कागजात नहीं मिले हैं. बस को कब्जे में लिया गया है. बस का परमिट है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

कन्नौजः जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में देर शाम दो अलग-अलग हादसे हो गए. पहले हादसे में घिलोई के पास महमूदपुरकीरत पर एक अनियंत्रित प्राइवेट बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, इसमें करीब 11 लोग घायल हो गए. इसमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया.

दो अलग-अलग सड़क हादसे में कई लोग घायल.

वहीं छिबरामऊ में ही दूसरा हादसा हुआ, जिसमें एक टैक्सी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. टैक्सी पलटने से उसमें सवार करीब 13 यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर होने के कारण उनको छिबरामऊ के मेडिकल कॉलेज से तिर्वा के लिए रिफर कर दिया गया. दोनों हादसों में कुल 24 लोग घायल हुए हैं.

ग्राम घिलोई में डग्गामार बस हुई फिर हादसे का शिकार
छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम घिलोई में डग्गामार और लापरवाही बसों की थमने का नाम नहीं ले रही है. 10 जनवरी को दिल दहला देने वाले बस हादसे के बाद भी प्रशासन इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाम है. छिबरामऊ से सवारियां भरकर एक डग्गामार बस बेवर की तरफ जा रही थी. जीटी रोड पर घिलोई गांव से आगे बस पहुंची, तभी महमूदपुरकीरत में एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर खाई में चली गई.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: फांसी पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा भी मय फोर्स के साथ पहुंच गए. साथ ही मौके पर एसडीएम गौरव शुक्ला ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव से घायलों का हालचाल लिया.

डग्गामारी वाहनों पर जिला प्रशासन मेहरबान
शुक्रवार देर शाम को डग्गामार बस घिलोई गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें 11 सवारियां घायल हो गईं. हादसे के बाद लोगों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर इन डग्गामार वाहनों को पुलिस संरक्षण क्यों दे रही है. इस बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक और परिचालक भाग गए हैं. बस में कोई कागजात नहीं मिले हैं. बस को कब्जे में लिया गया है. बस का परमिट है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.