ETV Bharat / state

कन्नौज: आलू खरीदने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 घायल - आलू खरीदने के विवाद में खूनी संघर्ष

यूपी के कन्नौज में आज आलू खरीदने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने विवाद कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा.

etv bharat
दो पक्षों में खूनी संघर्ष में12 लोग घायल.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:23 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के काजीपुरा मोहल्ला में आलू खरीदने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी चली. इस मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली के मुबारकपुर टीला निवासी गजराज काजीपुरा मोहल्ला के चौराहा पर आलू की बिक्री कर रहा था. बताया जा रहा है कि मोहल्ले के ही मस्तान का मकान का लिंटर पड़ रहा था. वह शराब के नशे में आलू खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचा. आलू बिक्री कर रहे गजराज ने दो किलो का आलू का पैकेट 60 रुपये में बताया. इस पर मस्तान ने महंगे आलू बेचने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी. गालियों का विरोध करने पर मस्तान ने अपने बेटे विक्की और शिवकुमार, गोलू और विकास को मौके पर बुला लिया. देखते ही देखते सभी लोगों ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इससे चौराहे पर भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मारपीट में यह लोग हुए घायल

आलू खरीदने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से राजीव, शिवकुमार, विकास, किशू गौतम, राजू, दीपू, रवी, कामता, राजाराम, फूलचंद्र, राजपूत और सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कन्नौज: सदर कोतवाली के काजीपुरा मोहल्ला में आलू खरीदने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी चली. इस मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली के मुबारकपुर टीला निवासी गजराज काजीपुरा मोहल्ला के चौराहा पर आलू की बिक्री कर रहा था. बताया जा रहा है कि मोहल्ले के ही मस्तान का मकान का लिंटर पड़ रहा था. वह शराब के नशे में आलू खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचा. आलू बिक्री कर रहे गजराज ने दो किलो का आलू का पैकेट 60 रुपये में बताया. इस पर मस्तान ने महंगे आलू बेचने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी. गालियों का विरोध करने पर मस्तान ने अपने बेटे विक्की और शिवकुमार, गोलू और विकास को मौके पर बुला लिया. देखते ही देखते सभी लोगों ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इससे चौराहे पर भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मारपीट में यह लोग हुए घायल

आलू खरीदने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से राजीव, शिवकुमार, विकास, किशू गौतम, राजू, दीपू, रवी, कामता, राजाराम, फूलचंद्र, राजपूत और सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.