झांसी: जनपद में कोरोना के अब तक 18 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि तीन की इलाज के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस प्रकार अब जिले में सिर्फ 14 कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
तीन कोरोना संक्रमित की इलाज के बाद रिपोर्ट आई निगेटिव
गुरुवार सुबह जिला प्रशासन ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि 104 लोगों के सैंपल परीक्षण में तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक पुराने मरीज का भी सैंपल टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है. अब तक निगेटिव पाए गए तीनों मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र ओरछा गेट के रहने वाले हैं. अब नए कोरोना संक्रमित मिलने से गरौठा तहसील के जलालपुरा गांव को दूसरा हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. बुधवार को जलालपुरा गांव निवासी एक शख्स उंगली जख्मी होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था. सैंपल परीक्षण के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. फिलहाल प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.
तीन नए पॉजिटिव मरीजों में दो कांस्टेबल भी शामिल हैं. इन सिपाहियों की ड्यूटी मध्य प्रदेश बार्डर पर लगाई गई थी. इसके अलावा यह दोनों सिपाही पैरामेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर की सुरक्षा के लिए तैनात थे.