झांसीः बुधवार को जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में असलहाधारी बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश इस दौरान लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गृह स्वामी को असलहे के बट्ट से मारकर घायल भी कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू की.
झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढूरवई निवासी श्रवण कुमार बाजपेई पुत्र जानकी प्रसाद ने बताया क वह बुधवार रात को अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे. करीब 12.30 बजे बारिश की आवाज सुनकर, वह बाहर रखे सामान को अंदर रखने के लिए उठे. श्रवण कुमार ने बताया कि इस दौरान बाहर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर असलहा सटा दिया और घर में दाखिल हो गए. विरोध करने पर परिवार के लोग भी जाग गए. इस दौरान बदमाशों ने पत्नी को भी निशाना बना लिया और अंदर पहुंचकर उनके और उनकी पत्नी के हाथ पैर बांध दिए. इस दौरान एक बदमाश ने उन पर तमंचा तान रखा था. साथ ही दोनों के मोबाइल फोन पानी में डाल दिये थे.
पीड़ित श्रवण कुमार ने बताया कि बदमाशों ने घर में रखे लगभग 4 लाख रुपये कैश और करीब 12 लाख की कीमत के आभूषण लूट लिए, जो उनकी पत्नी बेटी और बहू के थे. विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर असलहे के बट से वार कर दिया. इससे उन्हें चोट आ गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद तुरंत उन्होंने घटना की सूचना थाने में दी. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस व अधिकारियों ने वारदात की जगह का जायजा लिया. मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टता यह घटना चोरी की लग रही है, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके घर में डकैती हुई है. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में एसएसपी झांसी राजेश एस ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की है. इसकी जिम्मेदारी मऊरानीपुर सीओ राजेश राय को दी गई गई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Jaunpur में दोस्त को छोड़कर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार